बड़ा उदासीन अखाड़े की जमात फेरुपुर पहुंची, जगह-जगह लोगों ने साधु-संतों और नागा संन्यासियों का स्वागत किया

पथरी। शाहपुर से जमात फेरुपुर पहुंच गई। इस दौरान हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर जगह जगह जमात में शामिल साधु-संतों और नागा संन्यासियों का लोगों ने माल्यार्पण क स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया। शनिवार को शाहपुर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन से साधु संतों की जमात शोभायात्रा लेकर महंत दर्शन दास की अगुवाई में फेरुपुर स्थित अखाड़े में पहुंची। इस दौरान हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर जमात में शामिल साधु-संतों व नागा संन्यासियों को देखने और उनके स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ा रहा। जमात में शामिल साधु-संतों व नागा संन्यासियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। जमात का पदार्था गांव में प्रमोद कुमार सैनी सतीश कुमार ,आशीष चौहान,युनूस प्रधान, मुबारक अली, नजाकत प्रधान, डॉक्टर नूर अली, नसीम अंसारी, रामकुमार, सोनू कश्यप ने फूलमालाओं से स्वागत कर जमात को आगे बढ़ाया। फेरुपुर अखाड़े के महंत दर्शन दास ने बताया कि 3 अप्रैल को जमात फेरुपुर से हरिद्वार स्थित छावनी में पहुंचेगी। धनपुरा में उत्तराखंड युवा उत्थान समिति के संरक्षक नरेश शर्मा, दलीप राणा, अश्वनी पाल, राम पाल, सुशील सैनी, सलीम अहमद, कालू प्रधान, इरशाद अली, सहीद प्रमुख ने अपने समर्थकों के साथ फूलमाला व पुष्पवर्षा से संतों का स्वागत किया। दूसरी ओर फेरुपुर डिग्री कॉलेज के जगपाल सैनी ने संतों के स्वागत के लिये छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जमात का स्वागत किया। वहीं, फेरुपुर में कश्यप समाज की ओर से जितेंद्र कश्यप के नेतृत्व में जमात का स्वागत किया गया। शाहपुर अखाड़े से साधु संतों की जमात महंतों के साथ सुबह दस बजे रवाना हुई और शाम चार बजे के बाद गांव शाहपुर स्थित शाखा में जमात शोभायात्रा के रूप में पहुंची। जमात में शामिल श्रीमहंत महेश्वर दास, महंत जयेंद्र मुनि कोठारी, महंत रघुमिनी, महंत दुर्गादास, महंत दर्शन दास, महंत निर्मल दास, महंत अदित्यानंद दास, महंत दामोदर दास, कारोबारी बलवंत सिंह ,प्रदीप कुमार अशोक कुमार, राघवेंद्र सिंह आदि साधु-संतों व नागा संन्यासियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *