धनतेरस पर चहका तीर्थनगरी ऋषिकेश का बाजार, हुई धन की वर्षा, बर्तनों की दुकानों के अलावा सर्राफा कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर उमड़ी भारी भीड़

ऋषिकेश । दीपावली के त्योहार से पूर्व धनतेरस के पर्व पर तीर्थनगरी के बाजार में खूब चहल-पहल रही। त्योहार के लिए बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। धनतेरस पर बर्तनों की दुकानों के अलावा सर्राफा, कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। दुपहिया व चौपहिया वाहनों के शोरूम में भी वाहनों की खूब खरीदारी की गई। मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के घाट रोड, मुखर्जी रोड़, क्षेत्र रोड, रेलवे रोड, तिलक रोड आदि के बाजार में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए बाजार पहुंचने लगे थे। धनतेरस पर बाजार में पहुंचे लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक की खरीदारी करते दिखे। नागरिकों ने बर्तन की दुकानों पर घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी की। जिनमें डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदे गए। इस बार तांबे के बर्तनों की भी खूब खरीदारी हुई। धनतेरस पर धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा रही है, नागरिको अन्य सामानों के साथ झाडू भी खरीदते दिखे।धनतेरस पर सभी बाइक के शो-रूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। हीरो कंपनी के शो रूम संचालक राजीव कालिया ने बताया कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस दुपहिया वाहनों की बिक्री में अधिक इजाफा नहीं हुआ। ऋषिकेश में करीब पांच सौ से अधिक दुपहिया वाहन बिके हैं। उधर, होंडा शोरूम के संचालक अलक्षेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार वाहनों की खरीद में विगत वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है। ऋषिकेश में करीब सात सौ नए वाहन बिके हैं।धनतेरस पर शहर के ज्वेलरी और इलेक्ट्रानिक्स सामान की भी जमकर खरीदारी हुई। ज्वेलरी दुकानों में महिलाओं का तांता लगा रहा। सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ आभूषणों की खरीदारी भी की गई। चांदी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, चांदी के सिक्कों की सबसे अधिक बिक्री हुई। वहीं इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर एलसीडी, एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, गीजर आदि सामान की बंफर बिक्री हुई। ग्राहकों ने पसंद के सामान को खरीदने के लिए पसंद की कंपनी को प्राथमिकता दी। उधर, फर्नीचर खरीदने के लिए भी ग्राहक दुकानों पर आए और पसंद को प्राथमिकता दी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *