धनतेरस पर राजधानी के बाजारों में जमकर हुई धन की वर्षा, देर शाम तक खरीदारी करते रहे लोग, दून में एक ही दिन में लोगों ने 200 करोड़ रुपए से ऊपर की खरीदारी की

देहरादून । धनतेरस पर बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। न केवल ऑटो सेक्टर बल्कि सराफा, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और बर्तनों के कारोबार में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। दून में एक ही दिन में लोगों ने 200 करोड़ रुपये से ऊपर की खरीदारी की। मंगलवार को धनतेरस पर सुबह से ही मार्केट गुलजार रहे। जगह जगह बाजारों में ग्राहकों की भीड़ की वजह से जाम जैसे हालात देखने को मिले। पावन मौके पर लोगों ने जमकर सोना, चांदी, पीतल की खरीदारी की। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। बाजार से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक एक दिन में कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार दर्ज किया गया है। धनतेरस पर सुबह से ही लोगों में अपनी पसंद की कार की डिलीवरी लेने का क्रेज नजर आया। कार शोरूम संचालकों से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन में टाटा, मारुति, होंडा, हुंडई, निसान के कार शोरूमों में 1000 से अधिक कारों की डिलीवरी दी गई। मोबाइल की बिक्री में भी तेजी आई है। मोबाइल फोन कारोबारी सुनील ने बताया कि स्मार्ट फोन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार भी जबर्दस्त रहा। सोने चांदी की शॉपिंग को लेकर भी दून के सराफा कारोबारियों के पास सुबह से ही भीड़ लगी रही। गत वर्ष की तुलना में इस साल मार्केट में बेहतर खरीदारी हुई। एक अनुमान के मुताबिक एक दिन में करीब 30 करोड़ का सोना और करीब 20 करोड़ की चांदी की खरीदारी हुई। धनतेरस के मौके पर रियल इस्टेट सेक्टर भी चमका। रियल इस्टेट कारोबारियों ने बताया कि लोगों में दिवाली के मौके पर लोग अपने घर का गृह प्रवेश कराने को लेकर उत्साहित हैं। धनतेरस पर वाहनों के बाजार में जमकर धन ‘वर्षा’ हुई। राजधानी में पांच हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हुई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *