भगवानपुर पुलिस को मिली सफलता, अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक और एक स्कूटी बरामद

भगवानपुर । पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई सात बाइकों और एक स्कूटी के साथ अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने भगवानपुर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार को भगवानपुर पुलिस चांदचक तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी वहां पर एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने रोक कर बाइक के कागज दिखाने की बात कही। वह कागज नहीं दिखा पाए। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक को औद्योगिक क्षेत्र रायपुर से चोरी किए जाने की बात बताई। तभी उनका एक साथी अन्य चोरी की बाइक के साथ आ पहुंचा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने भी बाइक चोरी किए जाने की बात कही। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीपक कुमार निवासी आभा जनपद सहारनपुर, आकाश कुमार और सूरज निवासी भलस्वागाज जनपद हरिद्वार बताया। साथ ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की गई सात बाइकें और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि एसएसपी की ओर से आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। आरोपियों को पकड़ने में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, दीपक चौधरी, आशीष शर्मा, कर्मवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, कांस्टेबल सुधीर चौधरी, बबलू खान, ललित यादव, भूपेंद्र सिंह, कुलवीर सिंह, करण कुमार, संजय कुमार, नितेश धस्माना, देवेंद्र सिंह, सचिन कुमार, हरदयाल पवार, गुलबहार, दिनेश कुमार व कांस्टेबल चालक लाल सिंह शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *