शहीदों की बदौलत ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, हम लोग चैन की नींद सो पाते हैं: नवीन कुमार जैन, पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

रुड़की । तहसील कैम्प कार्यलय पर जम्मू कश्मीर पुलवामा में 14 फ़रवरी2019में शहीद हुए 44 सी. आर .पी .एफ .सैनिकों की सहादत पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड के नेतृत्व में पुलवामा शहीदो को पुष्प अर्पित पुष्पाजंलि दे श्रध्जंलि दी गई श्रध्जंलि देते समय भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने विचार व्यक्त किए देश के अमर सपूतो की सहादत पर हमसब को देश की खातिर शहीदो को श्रध्जंलि दे कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर सेवार्थ भाव से भारत माता की रक्षा करनी चाहिए ताकि भारत माता कभी शर्मशार न हो और राष्ट्र हमेशा विश्व पटल पर नए कीर्तिमान स्थापित कर प्रथम स्थान पर रहे श्रध्जंलि सभा में सी आर पी एफ सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर सुबोध कुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किए की हमने देश की रक्षा के लिए 27 वर्ष सेवा की हम पूर्ण रूप से जानते है कि देश की रक्षा हेतु एक सैनिक सरहदों पर अपनी जान को हरदम शहीद करने को तैयार रहता है। हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के देश हितैषी मुद्दे पर हमेशा स्वंम को प्रत्यक्ष वशीभूत कर देश के सैनिकों का संम्मान किया है और हमेशा शहीदो को स्मरण कर राष्ट्र का संम्मान करने का कार्य कर रहे हैं शहीदो की श्रध्जंलि सभा में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ,सेवानिवृत्त सेनानायक सुभाष यादव, युवा सैनिक प्रदीप सिंह,अनिल राणा ,अभिषेक अग्रवाल, राजन,सचिन गोंड़वाल, अमरीश त्यागी, राजेश वर्मा,नरेश नागियांन ,जगपाल आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *