आमजन की समस्याओं का समय रहते निस्तारण होगा: प्रदीप बत्रा, शहर विधायक ने जनता की समस्या निवारण कैंप का आयोजन किया

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने चंद्रपुरी वाल्मीकि धर्मशाला में जनता की समस्या निवारण हेतु एक कैंप का आयोजन किया। शहर विधायक द्वारा लगाए गए कैंप में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि बनाने के लिए आवेदन लिए गए। जबकि कुछ समस्याओं का निदान कैंप में तत्काल किया गया। शहर वासियों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं इसके अतिरिक्त बुजुर्गों को पेंशन के लिए आवेदन करने अलग अलग स्थानों पर जाना पड़ता है। रविवार को रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक कैंप आयोजित किया। जिसमें इस प्रकार के सभी कार्ड एवं पेंशन संबंधित आवेदन फार्म लोगों को वितरित किए। चंद्रपुरी स्थित धर्मशाला में लगे कैंप का आसपास के लोगों ने लाभ उठाया। शहर विधायक ने कैंप का उदघाटन करते हुए कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं । टेंपो के जरिए आमजन की समस्याओं का निस्तारण समय रहते हो रहा है । इसीलिए भविष्य में लोगों की सहुलियत के लिए अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप से आमजन को काफी राहत मिलेगी। कैंप में लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तीन बजे तक अलग अलग कार्डों के लिए सौ से दो सौ से अधिक आवेदन प्राप्त भी हो चुके थे। इस अवसर पर भूपेंद्र पाल, राजू पाठक, के.पी.सिंह, राजेश शर्मा,मयंक मेंहदीरत्ता, राहुल कुमार, अमित,राजकुमार अमरीश चौहान प्रवीण सैनी अशोक शर्मा नरेश वर्मा, पंकज सैनी,मनीष चौहान, प्रदीप शर्मा राघव गुप्ता, आकांक्षा शर्मा मंदाकिनी वर्मा,राहुल, परवीन मदान,काका ,राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *