शिवालिक नगर पालिका के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हाई मास्ट लाईट तथा हाई डेफिनेशन कैमरा का कार्य शुरू, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने किया शुभारम्भ, बोले अपराधियों की धर-पकड़ में मिलेगी सहायता, नगर पालिका का सराहनीय कदम

शिवालिक नगर । नगर पालिका क्षेत्र को अंधेरा मुक्त करने तथा सुरक्षित करने के लिए संकल्प लिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज टीहरी विस्थापित क्षेत्र में 3 हाई मास्ट लाईट तथा हाई डेफिनेशन कैमरा लगाने का कार्य शुरू किया। नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस० ने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में लाईट एवं कैमरा होने से अपराधियों की धर-पकड़ की बहुत आसानी होगी तथा अपराध पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य के लिए नगरपालिका की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा यह एक बहुत सराहनीय कार्य है। राजीव शर्मा ने कहा कि हमने चुनाव में जो भी वादा किया था वह सब पूरा होगा।क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी काम होंगे सब किए जाएंगे। इस दौरान सीओ पूर्णिमा गर्ग, रानीपुर कोतवाली प्रभारी,भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद रीना तोमर, संजय कुमार, पंकज चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, सभासद प्रतिनिधि पवन शर्मा, शीखर पालीवाल ,अंशुल शर्मा, राजेश बालियान, अजय अरोड़ा, अमित भट्ट, नवीन भट्ट, देव विख्यात बाटी, रितेश गौड़, जसवंत बिस्ट, एसपी बोटीयाल, नितिन सिंह, ओम प्रकाश यादव, पंकज शर्मा, सत्येंद्र पंवार, पुरुषोत्तम भारती, अनिल गुप्ता, अजय पाल, प्रदीप, आरपी यादव, प्रह्लाद कुमार, शोभन दत्ता, विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *