प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी में वापस लेकर भाजपा ने प्रदेश की जनता का अपमान किया: हेमा भंडारी, खानपुर विधायक को वापस लिए जाने के विरोध में उतरी आम आदमी पार्टी

हरिद्वार । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह को भाजपा में पुनः वापस लिए जाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे देवभूमि की जनता का अपमान बताते हुए भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता पर अमर्यादित भाषा में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में निष्कासित किए गए खानपुर विधायक को पार्टी में वापस लेकर भाजपा ने प्रदेश की जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह का कुछ समय पहले शराब और हथियारों के साथ एक कमरे में साथियों के साथ नाचते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों के प्रति अभद्र भाषा का कर रहे थे। हेमा भण्डारी ने कहा कि विधायक की करतूत सामने आने पर दबाव में आकर भाजपा ने उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया था। लेकिन महज 13 महीनों में बीजेपी ने अपने रूख में परिवर्तन करते हुए विधायक को वापस लेकर उत्तराखण्ड की जनता का अपमान किया है। जिससे भाजपा चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया है। इससे उसकी कथनी करनी में अंतर का भी साफ पता चलता है। अनिल सती ने कहा कि महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी विधायक महेश नेगी पर भाजपा ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई करने के बजाए विधायक को सफाई पेश करने का मौका दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बीजेपी के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश करेगी। राज्य और राज्य के लोगों को गाली देने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पवन धीमान, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, अम्बरीष गिरी, शाह अब्बास, अर्जुन सिंह, मंजू सिंह, प्रमोद शर्मा, सुगन्धा वर्मा, दीपचंद, शाहीन, तनुज शर्मा, प्रवीण सिंह, अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *