तहसील दिवस पर आई 40 शिकायतें, 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

भगवानपुर । भगवानपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ विनय शंकर पांडे ने पहुंच कर पिछली तहसील दिवस की शिकायतों की समीक्षा की। उप जिला अधिकारी भगवानपुर वृजेश कुमार तिवारी, तहसीलदार भगवानपुर रैखा आर्या, तथा अन्य कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद कार्रवाई के चलते 40 शिकायतें आई, जिसमें 10 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया। तथा अन्य शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अवसर पर जमीनी विवाद, मनरेगा से संबंधित कार्य, दूषित पानी की निकासी के का मामला, तथा किसानों के नलकूप पर तीन माह से विद्युत आपूर्ति ठप होना, हैंडपंप खराब होना, नेशनल हाईवे अधूरे कार्यों की शिकायतें, सड़कें, नाली, राशन वितरण, कृषि पाइप लाइन ,तथा मोहित पुर गांव में तालाब के पानी की निकासी को लेकर शिकायतें आई । जिसमें जिला अधिकारी डॉक्टर विनय शंकर पांडे ने सभी विभागों के अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ सौरव गहरवार, ने भी कुछ मामलों में ब्लॉक के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। मौके पर पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी देहात परमेंद्र दोभाल, खंड विकास अधिकारी कुसुम डोबरियाल, भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक विक्रांत सिरोही, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ बुग्गावाला राकेश कटैत, भी मौजूद रहे। तथा शिकायतकर्ता में सुभाष सैनी, रामपाल, निशा त्यागी, साजिद, संदीप कुमार, विजय पाल सिंह, राव नईम, महेंद्रवती, आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *