आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा: आदेश चौहान

बहादराबाद । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज खाला टिहरा ग्राम पंचायत के मार्ग का निर्माण का कार्य शुभारंभ कराया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और कहा कि उनका समर्थन हमेशा उनके साथ रहेगा। विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनके किसी भी कार्य को कराने में जरा भी कोताही नहीं बरती जाएगी। ग्राम पंचायत का और तेजी से विकास कराया जाएगा। कोई गली क्षतिग्रस्त नहीं रहने दी जाएगी । उन्होंने कहा है कि बिजली पानी का संकट उत्पन्न होने नहीं दिया जाएगा गांव में जरूरत के मुताबिक हैंडपंप लगवाए जाएंगे उन्होंने भरोसा दिया है कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीणों से यह भी कहा है कि केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा जितने भी कार्यक्रम संचालित किए गए हैं। उन सब का लाभ उन्हें हर हालत में दिलाया जाएगा। गांव का साक्षरता दर प्रतिशत बढ़े। प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ रहें ।इसीलिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाया जाएगा जो सिडकुल क्षेत्र की कंपनी में काम कर सकता है। उसे वहां पर नियुक्ति दिलाई जाएगी और आत्मनिर्भर भारत के क्रम में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए जिला सहकारी बैंक ब अन्य बैंकों के साथ ही विभिन्न योजनाओं से ऋण भी दिलाया जाएगा। स्वयं सहायता समूह गठित कराकर महिलाओं को स्वरोजगार संचालित करने के लिए अधिक से अधिक सहायता सरकार से दिलाई जाएगी। खाला टिहरा में सड़क मार्ग निर्माण का शुभारंभ करने के बाद विधायक आदेश चौहान ने औरंगाबाद आन्नेकी आदि गांवों के लोगों की समस्याएं भी सुनी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *