सिविल लाइंस बाजार में व्यापारी और पुलिस में नोकझोंक, जीरो जोन में ट्रक खड़ा होने पर हुई नोकझोंक
रुड़की । जीरो जोन में ट्रक खड़ा होने पर व्यापारी और पुलिस में नोकझोंक हो गई। मौके पर काफी संख्या में व्यापारी इकठ्ठा होने लगे। करीब पंद्रह मिनट तक मौके पर हंगामा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के कागजात जांच के लिए कब्जे में लिए। इस बीच सिविल लाइंस बाजार में जाम के हालात पैदा हो गए। सिविल लाइंस कोतवाली को दोपहर साढ़े बारह बजे करीब सूचना मिली की जीरो जोन में ट्रक खड़ा है। लोगों को बाजार से गुजरने में परेशानी हो रही है। सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के बारे में पता लगाया। इस बीच वहां व्यापारी एकत्र हो गए। पुलिस ने बताया कि इस समय बाजार में ट्रक खड़ा करना प्रतिबंधित है। यातायात नियम के तहत बाजार जीरो जोन में है। पुलिस ने ट्रक को तुरंत हटाने के लिए कहा। इस बीच व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि ट्रक से इलेक्ट्रानिक सामान उतारा जा रहा है। सामान उतारने के बाद ट्रक को हटा लिया जाएगा। इसी बात को लेकर व्यापारी और पुलिस में नोकझोंक हो गई। शोर शराबा होने पर मौके पर काफी भीड़ जुट गई। जिसके बाद हंगामा हो गया। बाजार में भी जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस ने चालक के जांच के लिए कागजात कब्जे में लिए। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि जीरो जोन में ट्रक खड़ा करने पर चालक का चालान काटा है।