जनपद में आयोजित होने वाले खेलों के लिए सभी व्यवस्थाए चाकचौबंद की जाएं, डीएम कर्मेंद्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में खेल कार्यों से सम्बन्धित ली बैठक

हरिद्वार । 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी व्यवस्थाए समय से पूरी करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बुद्धवार को जिला कार्यालय सभागार में खेल कार्यों से सम्बन्धित बैठक लेते हुए दिए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आयोजित होने वाले खेलों के लिए सभी व्यवस्थाए चाकचौबंद की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रोडवेज तथा रेलवे स्टेशन के आसपास भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खेल स्थलों एवं स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाडियों के स्टेडियम आवागमन हेतु रुट चार्ट तैयार किया जाए। उन्होंने खेलों के सफल आयोजन हेतु उनकी अध्यक्षता में गठित 11 सदस्यीय सिटी कमेटी की बैठक शीघ्रता से आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक 38वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों के अर्न्तगत हॉकी, कबड्डी एवं कुश्ती खेलों का आयोजन हरिद्वार में कराया जाना प्रस्तावित है। हॉकी- वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में, कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में स्थित न्यू मल्टीपरपज हॉल में आयोजित की जायेगी। कुश्ती, हॉकी एवं कबड्‌डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों एवं निर्णायकों तथा आफिसियल सहित लगभग 900 सदस्य प्रतिभाग करेंगे। अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने रोड कनेक्टिविटी सहित खिलाडियों के रुकने हेतु चिन्हित स्थलों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर जिला अधिकारी पी एल शाह,जिला क्रीड़ा अधिकारी शाबली गुरुंग, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, ईओ नगर पालिका शिवालिक नगर सुभाष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share