गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने की पत्रकार वार्ता, बोले-सभी के सहयोग से स्वर्णिम रहा पांच वर्ष का कार्यकाल

मंगलौर । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के संचालक एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने समिति की प्रबंध कमेटी का पांच वर्ष का कार्यकाल आज पूर्ण होने पर समिति कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनके द्वारा समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के सहयोग से किसान हित में अनेकों फैंसले लेकर उनको क्रियान्वित करने का कार्य किया है, सुशील राठी ने बताया कि समिति क्षेत्र के समस्त 66 गांवों के सभी गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पिछले पांच वर्षों में कार्य किए गए हैं, गन्ना किसानों को समय पर भुगतान, गन्ना तोलने में सुविधा, चीनी मिल के गन्ना यार्ड का सुधारीकरण, गन्ना समिति में पर्चीयां जारी करने में पारदर्शिता, गन्ना किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना, नए उर्वरक बिक्री केंद्र स्थापित करना, कृषक सूचना यंत्र स्थापित करना, समिति मुख्यालय का सुधारीकरण करना, कंप्यूटर लैब स्थापित करना, सभागार स्थापित करना एवं अन्य ऐसे उपाय करना जिससे कि गन्ना किसानों को लाभ मिल सके और उन्हें कोई दिक्कत ना आए, करने का प्रयास किया है।

सुशील राठी ने बताया विगत पांच वर्षों में उन्होंने 21 कृषक सदस्यों की दुर्घटना में हुई मृत्यु उपरांत 60 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उनके आश्रितों को दिलवाने का कार्य क्या है, सुशील राठी ने कहा कि उनके लगातार प्रयास से चीनी मिल के गन्ना यार्ड को मिल प्रबंधन ने ठीक करने का कार्य किया है एवं चीनी मिल में गन्ना किसानों को गन्ना तोलने में परेशानी ना हो और वहां भीड़ या जाम की स्थिति ना हो को दूर करने का कार्य भी किया है, सुशील राठी ने बताया कि समिति का वित्तीय वर्ष 2011-2012 से वित्तीय वर्ष 2023-24 तक का संतुलन पत्र बनवाया एवं उसका ऑडिट कराकर सामान्य निकाय की बैठक में उसका अनुमोदन भी कराया गया है, उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड की प्रथम समिति है जिसने वर्ष 2023-24 तक का संतुलन पत्र बनाकर उसका ऑडिट भी करा लिया है, सुशील राठी ने बताया कि पिछले वर्ष गन्ना आयुक्त, उत्तराखंड द्वारा समिति को उत्तराखंड की सबसे अच्छा कार्य करने वाली समिति होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया है, सुशील राठी ने कहा कि यह समिति पिछले पांच वर्षों से बेहद अनुशासन से कार्य कर रही है एवं गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहती है, समिति में आने वाले प्रत्येक गन्ना किसान का कार्य समय पर हो तथा उसे वहां सम्मान मिले, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है, सुशील राठी ने कहा कि प्रबंध कमेटी के पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद आज अंतिम दिन वह उन सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने विगत पांच वर्षों में समिति को आगे बढ़ाने एवं गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग किया है, अंत में सुशील राठी ने सरकार मुख्यमंत्री, गन्ना मंत्री एवं राज्य सरकार, समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों, समिति की सामान्य निकाय के सदस्यों, क्षेत्र के गन्ना किसानों, किसान संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों, गन्ना विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, गन्ना समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में गन्ना किसानों की मदद करने की आशा व्यक्त की, इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह समेत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share