मुस्लिम समाज ने ननकाना साहब में हुई घटना की निंदा की, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

रुड़की । पाकिस्तान में ननकाना साहब स्थित गुरुद्वारे में किए गए हमले के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने रुड़की में प्रदर्शन कर घटना पर भारी रोष जताया तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका।एआईएमआईएम के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैय्यर काजमी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शहीद चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर इस घटना की निंदा की तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस्लाम धर्म किसी भी मजहब के तीर्थ स्थान अथवा किसी भी धर्म को हानि पहुंचाने की किसी सूरत में आज्ञा नहीं देता।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले इस्लाम के दुश्मन है तथा वह इस तरह की घटना को अंजाम देकर इस्लाम धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।इस अवसर पर सतपाल सिंह चमार,हाफिज इंसाफ अली,शुभम कुमार,हसीब गॉड,मोहम्मद अयूब,अनस, तस्लीम,मोहम्मद शौकीन, हाजी नानू मोहम्मद,जावेद राशिद अली,हसनैन, मोहसिन अली,अताउर रहमान,महबूब,दाऊद, अकरम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share