रुड़की के लोगों को बड़ी सौगात, हिमगिरी एक्सप्रेस का होगा स्टॉपेज, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा और महापौर अनीता ललित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रुड़की । रुड़की रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब बहुप्रतीक्षित हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज यहाँ सुनिश्चित हुआ। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी को जाता है, जिनके सतत प्रयासों और जनहित के प्रति समर्पण के चलते यह संभव हो पाया।

इस मौके पर दोनों सांसदों त्रिवेंद्र सिंह रावत ,कल्पना सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर हिमगिरी एक्सप्रेस को रवाना किया। स्टेशन परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम जनता की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया। लोगों में इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह और खुशी देखने को मिली, क्योंकि हिमगिरी एक्सप्रेस अब रुड़की से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी।

हिमगिरी एक्सप्रेस, जो पहले रुड़की में नहीं रुकती थी, अब अपने नियमित संचालन के दौरान रुड़की स्टेशन पर स्टॉपेज देगी। यह ट्रेन जम्मू तवी से हावड़ा के बीच चलती है और देश के उत्तर से पूर्वी हिस्सों को जोड़ती है। रुड़की में इसका ठहराव होने से उत्तराखंड के लोगों, विशेषकर हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र के यात्रियों को अब सीधे कोलकाता, पटना, वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि यह उपलब्धि जनता की मांग और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि जबसे उन्होंने संसद में जनता का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया, तभी से उन्होंने रुड़की स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज की माँग को प्राथमिकता दी। उनके अनुसार, हिमगिरी एक्सप्रेस का यह ठहराव केवल एक शुरुआत है और आगे भी यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि यह दिन रुड़की और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय का भी आभार जताया जिन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस माँग को स्वीकृति दी।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर वासियों को बधाई दी

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने दोनों सांसदों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने भी सभी नगर वासियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।
रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा इस उपलब्धि के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह, भाजपा सांसदों त्रिवेंद्र रावत, कल्पना सैनी, एवं विधायक का आभार प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह,वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं दोनों सांसदों का आभार प्रकट किया। इस प्रकार हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की में स्टॉपेज न केवल एक यात्री सुविधा है, बल्कि यह जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता, प्रयास और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। जनता को विश्वास है कि आने वाले समय में और भी ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जो आम जनजीवन को प्रभावित करें और क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाएं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, राज्य मंत्री अजीत चौधरी, भाजपा नेता मयंक गुप्ता, ललित मोहन अग्रवाल,पवन तोमर, सावित्री मंगला,सतीश सैनी, सुमित अग्रवाल, संजीव तोमर, रोमा सैनी, योगी रोड, सौरभ गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अजीत सिंह, नीलकमल, डॉ राम गोपाल शर्मा, वेद टेक वल्लभ, संजीव तोमर आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर रेलवे विभाग से वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार,मुख्य टिकट निरीक्षक मुकेश कुमार, राजीव शर्मा, राम अवतार, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share