पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रूड़की में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की। पीएमश्री विद्यालय क्रमांक-एक रूड़की में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में अपने आपको स्वस्थ रखने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद विद्यालय के प्राथमिक विभाग के स्काउट गाइड के शिक्षकों और कब्स एवं बुलबुल के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली, नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के बुलबुल व कब्स में इशानी, शांभवी, ओजस्वी ,आराध्य , हिमाक्ष आदि बच्चों ने अपने कब मास्टर श्री माम चंद, कब मास्टर श्री अभिषेक व फ्लॉक लीडर श्रीमती विनीता कोठारी के दिशा निर्देशन में भाग लिया। कक्षा 3-5 के छात्रों ने नारा लेखन और पोस्टर बनाने में भाग लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य पर आधारित आकर्षक पोस्टर बनाए। अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने अपने विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता रैली में भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूक करना था।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अपने सन्देश में प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमें मजबूत बनाता है, हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है, और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। इसलिए, यह आवश्यक है कि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, और पर्याप्त नींद लें | बच्चों को प्रकृति और बागवानी के साथ प्रत्यक्ष अनुभव देने के लिए सरकार स्कूलों में स्कूल पोषण उद्यान के विकास को बढ़ावा दे रही है।
विद्यार्थियों को प्रातः कालीन सभा में संबोधित करते हुए उप प्राचार्या सुश्री संगीता खोराना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्येश्य विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक करना तथा स्वस्थ रहने को प्रेरित करना है |
प्राथमिक विभाग के बुलबुल व कब्स को जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रेरित करते हुए मुख्य अध्यापिका श्रीमती नेहा चौबे ने कहा कि आप सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और स्वस्थ आदतों को अपनाने के साथ ही अपने परिवार और समुदाय के सदस्यों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए |
इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को शामिल किया गया | कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ। छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मामचंद तथा श्रीमती विनीता कोठारी द्वारा किया गया |