मदरहुड विश्वविद्यालय में “लीगल इवेलुशन इन 21 सेंचुरी: नावेल थियोरिज एंड प्रैक्टिस” पुस्तक का विमोचन

रुड़की । रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय के विधि संकाय के द्वारा “Legal Evolution in 21st Century: Novel Theories and Practice” पुस्तक का विमोचन किया इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो० डॉ० नरेन्द्र शर्मा ने पुस्तक के मुख्य सम्पादक व विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ० जे० एस० पी० श्रीवास्तव व इस पुस्तक में अध्याय के माध्यम से अपना सहयोग करने वाले सभी अध्यापकगणो को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकों के माध्यम से छात्रो का मार्गदर्शन होता रहता है। और साथ ही साथ छात्रो को विधि के सम्बन्ध मै नयी- नयी जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है जो कि नवीन शिक्षा के लिए अति आवश्यक है। इस पुस्तक के लेखकों द्वारा इसकी विशेषता बताते हुए कहा कि यह पुस्तक विधि के क्षेत्र में 21 वी सदी मे विधि की प्रासंगिकता पर जोर देती है, इसी के साथ इस पुस्तक ने प्रमुख रूप से एक विशिष्ट प्रस्तुती दी है, जो विधि के क्षेत्र मे शोध करने वाले विद्यार्थीयो विद्वानों एवं अधिवक्ताओ के शैक्षणिक विकास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी । सभी लेखक,इस पुस्तक मे विश्व स्तरीय शोधकार्य और शैक्षणिक गतिविधियों के

क्षैत्र में प्रासंगिक उदाहरणों को भी शामिल करते हैं।
इस अवसर पर डॉ० नलनीश चंद्र सिंह , डॉ० विवेक सिंह ,डॉ० जुली, व्यंजना सैनी , रेनू तोमर, राहुल वर्मा , रुद्रांश ,सतीश कुमार , अनिंदिता चटर्जी, अमन सोनकर ,आयुषी , आशी ,विवेक कुमार आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share