लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति रुड़की द्वारा रामनवमी पर शोभायात्रा का आयोजन, विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु और मंदिर समिति द्वारा सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रुड़की। रामनवमी के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, रुड़की द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नगर में धर्म, संस्कृति और एकता का अनुपम उदाहरण बनी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे शहर में रामभक्ति की अलौकिक छटा देखने को मिली। ढोल-नगाड़ों, झांकियों और भजन मंडलियों के साथ निकली यह यात्रा नगरवासियों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र बनी रही।

शोभायात्रा में विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष सरीन, समाजसेवी प्रदीप परुथी, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, अशोक अरोड़ा ,राजा भैया समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों को भव्य रूप से सजाया गया था। विभिन्न झांकियों में भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को अत्यंत सुंदरता और भक्ति भाव से प्रस्तुत किया गया, जिनमें राम जन्म, वनवास, सीता हरण, हनुमान द्वारा लंका दहन और रावण वध की झलकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह, सुभाष सरीन, समाजसेवी प्रदीप परुथी, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, अशोक अरोड़ा ,राजा भैया , गगन आहूजा द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें शहर के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समाज में सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति ने उन्हें फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं, जो अपने निरंतर परिश्रम से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं। उनका सम्मान करना हमारा सामाजिक और नैतिक कर्तव्य है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों में सहयोग और सेवा भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मेहनत को नमन करते हुए कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति उनके योगदान को समझे और उन्हें यथोचित सम्मान दे। समिति के अन्य सदस्यों ने भी एक स्वर में कहा कि रामनवमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह समाज में सेवा, समर्पण और भाईचारे का प्रतीक है। सफाई कर्मचारियों का सम्मान इस दिशा में एक छोटा किन्तु महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति ने प्रशासन, नगर निगम और सभी सहयोगी संगठनों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग देने वालों में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह, सुभाष सरीन, प्रदीप परूथीं, अशोक अरोड़ा रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, गगन आहूजा, पंकज नंदा, प्रतिभा चौहान ,नीलकमल डॉ रामगोपाल शर्मा, ममता राणा, रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा और सम्मान समारोह ने एकता, श्रद्धा और सेवा भावना का संदेश देते हुए सभी के हृदय में एक स्थायी छाप छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share