भगवानपुर में शहीद ललित चौधरी की 15वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, विधायक विधायक ममता राकेश ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा शहीद के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते
भगवानपुर । चुड़ियाला मोड़ स्थित शहीद ललित चौधरी की प्रतिमा पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि शहीद ललित चौधरी के बलिदान को क्षेत्र व देश कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति लगा दी। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 2010 को दंतेवाड़ा के ताड़मेटला नक्सल हमले में 76 जवान शहीद हुए थे। उन शहीदों में जवान शहीद ललित कुमार भी थे। जिन्होंने नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
माहेश्वरी गांव के रहने वाले शहीद ललित कुमार अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. शहीद ललित कुमार के पिता विनोद कुमार बताते हैं कि उन्होंने अपनी जमा-पूंजी लगाकर बेटो को पढ़ाया-लिखाया और सीआरपीएफ में भर्ती कराया। सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक 7 अप्रैल 2010 की सुबह उन्हें सूचना मिली की छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। उनके पास खबर आई कि उनके बेटे ललित कुमार भी शहीद हो गए हैं। बेटे के शहीद होने की खबर ने सबको झंकझोर कर रख दिया था।