हरिद्वार में अवैध मजार के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर ऐक्शन, भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रशासन की टीम ने किया अवैध मजार को धवस्त

हरिद्वार । हरिद्वार में अवैध मजार के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रशासन की टीम ने अवैध मजार को धवस्त कर दिया। धवस्तीकरण के दौरान लोगों की भीड़ भी जमी रही।

रविवार सुबह को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरिलोक में बनी एक अवैध मजार को तोड़ गया है। ध्वस्तीकरण के वक्त प्रशासन की ओर से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

विदित हो कि प्रशासन की ओर से नोटिस भी दिया गया था इसके बावजूद अवैध तरीके से बनी मजार को नहीं हटाया गया था। कई बार नोटिस देने के बाद जब अवैध मजार को नहीं हटाया तो प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह के साथ मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर अवैध धार्मिक स्ट्रक्चरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
सराय क्षेत्र में बनी इस अवैध मजार को तोड़ने से पहले नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मजार को तोड़ने के निर्देश दिए थे। प्रशासन की टीम ने मजार को हटा दिया है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार में अभी तक 10 से अधिक अवैध धार्मिक स्ट्रक्चरों को तोड़ा जा चुका है। अभी भी कई धार्मिक स्ट्रक्चर बाकी है जिन पर कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share