जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने करौंदी गांव में किया इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन, कहा-भाजपा सरकार में तेजी से हो रहा है हर क्षेत्र का विकास
भगवानपुर । करौंदी गांव में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने मंगलवार को इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दी है। इन दौरान लोगों ने उनका स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया है। सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रदेश व जिला पंचायत में भाजपा का बोर्ड होने से क्षेत्र का दोगुनी तेजी से विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र में आने वाले गांवों के मुख्य मार्ग गली की सड़कें नाली व नालों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने जिला पंचायत हरिद्वार क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई हुई है। हर जगह-जगह जिला पंचायत द्वारा रिकोर्ड तोड़ विकास कराने में अध्यक्ष किरण चौधरी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। क्षेत्र में सड़कें तेजी से बनाई जा रही है। इस मौके पर मुनेश सैनी, सतबीर सैनी, सुमित चौहान। मांगे सैनी, तरुण चौहान, राहुल चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।