गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा रुड़की जिला प्रभारी दान सिंह रावत ने किया रुहालकी दयालपुर गाँव में प्रवास, चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं, मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
भगवानपुर । पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत गांव / बस्ती चलों अभियान में भाजपा रुड़की जिला प्रभारी दान सिंह रावत ने भगवानपुर विधानसभा के रुहालकी दयालपुर में प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इसके पश्चात आर्यसमाज मंदिर और शिव मंदिर में स्वच्छता के कार्य किए। उसके उपरांत आंगनवाड़ी केंद्र पर समीक्षा की। ग्राम में कार्यकर्ताओं और सामान्य जन के घरों पर ध्वज लगवाए और ध्वज के साथ ग्राम पद यात्रा निकाली। आयोजक एवं सहसंयोजक अनिल चौधरी के निवास पर भोजन हुआ। उसके बाद बूथ समिति की दो बैठकें की गई। बूथ अध्यक्ष गण को बीएलए और बीएलओ के कार्य समझाए।बूथ समिति का सत्यापन किया। जानकारियां दी। उसके बाद ग्राम के वरिष्ठ एवं पुराने कार्यकर्ताओं के निवास जाकर उन्हें भेंट और सम्मान किया। राजपाल सिंह, पी सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार के यहां संपर्क किया। वहीं चौपाल में पार्टी की रीति नीति, पार्टी विचार, सरकार के लोक कल्याण के कार्यों को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, देवी सिंह राणा (जिला संयोजक स्थापना दिवस कार्यक्रम), सहसंयोजक अनिल चौधरी, भगवानपुर नगर मंडल अध्यक्ष विराट गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, पूर्व महामंत्री वैभव अग्रवाल, हिमांशु चौधरी, नीटू सिंह, रचित अग्रवाल, अजय गोयल, बूथ अध्यक्ष ओमपाल सैनी, प्रवीण कुमार, विशाल चौधरी, सोहन सिंह राणा, सुशील रावत आदि मौजूद रहे।