श्री मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज के चुनाव में राकेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष एवं ललित मोहन प्रबंधक निर्वाचित
रुड़की । श्री मारवाड कन्या पाठशाला इन्टर कॉलेज रूडकी छावनी की प्रबन्ध समिति का चुनाव कॉलेज में सम्पन्न हुआ। साधारण सभा ने आपसी सहमति बनाते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल एवं प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल को चुना गया है।
चुनाव अधिकारी मनोज कुमार सैनी ने बताया कि साधारण सभा के उन्तालिश सदस्यों में तीस सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें प्रबन्ध समिति के पांच पदाधिकारियों तथा सात प्रबन्ध समिति की कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव विभागीय पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर राम मिलन की देख-रेख में कराया गया। जिसमें विद्यालय में अध्यक्ष पद के लिये राकेश कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष पद के लिये अशोक कुमार खण्डेलवाल, प्रबन्धक पद के लिये ललित मोहन अग्रवाल,उप प्रबन्धक पद हेतु अशोक कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद हेतु जयचन्द गोयल निविर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि प्रबन्ध समिति की कार्यकारिणी सदस्यों में सात पदों के लिए आठ सदस्यों के द्वारा अपना नामांकन भरा गया। जिसमें सुरेश कुमार अग्रवाल के द्वारा नाम वापस लेने के बाद राजेन्द्र कुमार अग्रवाल पवन कुमार गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल, रविन्द्र कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता,गौरव अग्रवाल, रिपु सुदन भी निविर्विरोध सदस्य चुने गए। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल द्वारा नई नई प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी को बधाई दी। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।