रुड़की: नहर पटरी पर सोलानी पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में गोली लगी, बदमाश रुड़की क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल

रुड़की । रुड़की में गुरुवार को सुबह एनकाउंटर का मामला सामने आया है। यहां के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर सोलानी पुल के पास गुरुवार की तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जंगल में कांबिग की गई है। पुलिस ने बताया कि बदमाश रुड़की क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश भी कर रही है।

गुरुवार की तड़के सिविल लाइन्स पुलिस सोलानी पुल के निकट चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब इनको रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। तभी पुलिस ने चारो ओर से घेराबंदी कर दी। बदमाश स्कूटी को छोड़कर दोबारा फायरिंग करते हुए भागने लगे जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने बदमाश की जंगल में घंटो कांबिग की तथा घायल बदमाश को उठाकर रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि बदमाश 3 अप्रैल को सोलानी पार्क पर हुई लूट में शामिल था। बदमाश रावल पुत्र वीरमपाल उम्र निवासी ग्राम कोंडा, हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने भाग रहे बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश को उठाकर पुलिस अस्पताल लेकर गई और इलाज के लिए भर्ती करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share