रुड़की में नवरात्रि पर्व दुर्गा अष्टमी में आठवीं मां महागौरी देवी की विधिवत की गई पूजा-अर्चना
रुड़की । मनकमेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर,पश्चिमी अम्बर तालाब में नवरात्र पर्व दुर्गा अष्टमी में आठवी माँ महागौरी देवी की आचार्य इशांत शास्त्री व आर्यन शास्त्री ने विधिवत पूजा-अर्चना व माँ महागौरी को पंचामृत से स्नान कराया।सोलह श्रंगार के ततपशचात भक्तों ने मनकमेश्वरी देवी व महागौरी को स्मरण कर भव्य हवन यज्ञ कर आहुति दे राष्ट्र कल्याण व समस्त भक्तगण की सुखसमृद्धि एवं सम्पन्ता की कामना की।विधिवत आरती कर नित्य प्रति दिन चल रहे माँ शतचंडी पाठ का समापन कराया गया।माता को छप्पप भोग व पंचमेवो का प्रसाद अर्पण कर गतवर्षो की भांति समस्त जैन परिवार ने कंजका पूजन कर कंजकाओं को भोजन परोसा व कंजकाओ का आशीर्वाद प्राप्त किया।दुर्गा अष्टमी की खुशी में समस्त जैन परिवार व एकत्र भक्तजनों ने नाचगाना कर माँ की आराधना की।इस अवसर पर आचार्य इशांत ने बताया कि नवरात्र दिनों में पूजा अर्चना आज दुर्गा अष्टमी को सम्पूर्ण की गई दुर्गा।अष्टमी कंजकाओं को पूजने से समस्त कष्टों व दरिद्रता का अंत होता है।मनुष्य जीवन की समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति कर अंत समय भगवान के चरणों मे स्थान प्राप्त कर मृत्यु लोक के आवागमन से मुक्ति पा लिया करता है।कंजका पूजन के उपरांत समस्त एकत्र भक्तों को आचार्य गणों ने प्रसाद वितरित किया।मनोज कुमार जैन,अलका जैन पूजा के मुख्य यजमान रहे।पूजा-अर्चना में रेखा जैन,दीपा जैन,ईशा जैन,नवीन कुमार जैन, अनुज कुमार जैन,हरीश अरोरा,ज्योति सचदेवा,माया रानी गुप्ता,रजपूतनी,रजनी कौशिक नैना,वर्णिका, कृष्णा,नीरज कपिल,सुधीर चौधरी,नरेश कुमार,अनुज आत्रेय,संगीता,अवनीश मित्तल,सचिन गोंड़वाल,क्रीश,सांची,कीर्ति जैन आदि मौजूद रहे।