चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर मेला अस्पताल परिसर में किया प्रदर्शन

 

हरिद्वार । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की बैठक में कर्मचारियों की लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ओटी सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर पदोन्नति, नर्सेस सवंर्ग के समान पौष्टिक आहार भत्ता आदि लंबित मांगों के पूरा नहीं होने और अस्पतालों में गोेल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया है। मेला चिकित्सालय परिसर में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर व वरिष्ठ सलाहकार मूलचंद चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की मांगे लगभग 4 साल से लंबित हैं। अगस्त 2016 के बाद बाद आज तक किसी कर्मचारी की पदोन्नति नहीं हुई है। कई कर्मचारी पदोन्नति की आस में सेवानिवृत हो गए हैं। तत्कालीन महानिदेशक से समझौता वार्ता में आईपीएचएस मानकों के तहत डॉर्करूम सहायक, ओटी सहायक, लैब सहायक के पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति करने की बात तय हुई थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिलामंत्री राकेश भंवर व संरक्षक शीशपाल ने कहा कि गोल्डन कार्ड के लिए कर्मचारियों के वेतन से हर माह रुपए काटे जाते हैं। उसके बाद भी कर्मचारियों को राजकीय चिकित्सालय में एमआरआई के लिए पैस जमा करने पड़ रहे हैं।

तहसील हरिद्वार से विक्रम सिंह राणा अपनी पत्नी का एमआरआई कराने पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि गोल्डन और आयुष्मान कार्ड नहीं चल रहा है। जिसके कारण उन्हें पैसे जमा कराकर एमआरआई कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड से ओपीडी से लेकर भर्ती और पूरे इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए या कार्ड के लिए पैसे काटे जाने पर बंद किए जाएं। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि देहरादून में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी और उसके बाद महानिदेशक से वार्ता होगी। वार्ता सफल न होने की स्थिति में वहीं से आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, मूलचंद चौधरी, शीशपाल, रामरतन, नितिन, सुरेश चंद, छत्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share