शिक्षाविद एवं पूर्व मंत्री डॉ पृथ्वी सिंह विकसित को जयंती पर किया याद, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
रुड़की । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के सिविल लाइन शताब्दी द्वार स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आज प्रातः 10:30 बजे शिक्षाविद एवं पूर्व मंत्री स्व डॉ पृथ्वी सिंह विकसित को उनकी 88 वी जयंती के उपलक्ष में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने इस मौके पर उनका स्मरण करके उन्हें ईमानदार एवं चरित्रवान नेता बताते हुए कहा कि उनके डेढ़ वर्ष के मंत्रीत्व काल में रुड़की क्षेत्र का जो विकास हुआ इतना विकास किसी अन्य जनप्रतिनिधि ने इतने अल्प समयावधि में नहीं कराया। डॉ विकसित द्वारा क्षेत्र की राजनीति में स्थापित किये आदर्श हम कभी भुला नहीं पाएंगे । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए कार्यो को अद्वितीय बताया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, पूर्व प्रधान रकम सिंह, युवा नेता आशीष सैनी, कर्मपाल सैनी, मो शाहिद सिद्दीकी, राकेश सैनी ,आशीष आहूजा, श्यामवीर सैनी, क्षितिज, विजयपाल सैनी, प्रवीण सैनी, अजय कुमार ,कपिल शर्मा ,रविंद्र पाल, मो राशिद सहित कई सम्मानित जन शामिल रहे।