जमीन कब्जाने के आरोपों को एक्सा पैरेंटरल लिमिटेड ने बताया निराधार, कहा-फैक्ट्री परिसर में एक इंज भी ज्यादा जमीन नहीं, बेवजह किया जा रहा है परेशान

भगवानपुर । पुहाना स्थित एक्सा पैरेंटरल लिमिटेड पर एक किसान द्वारा जमीन कब्जाए जाने के आरोपों को फैक्ट्री प्रबंध तंत्र ने निराधार बताया। बृहस्पतिवार को एक्सा पैरेंटरल लिमिटेड द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री परिसर ने उनकी एक इंच भी जमीन नहीं है। उन्हें आधी-अधूरी जानकारी है। कंपनी को बेवजह परेशान किया जा रहा है। बताया कि अमित कुमार पुत्र स्व दलमीर निवासी किशनपुर जमालपुर द्वारा फैक्ट्री परिसर में धरना दिया गया तो जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। एक्सा पैरेंटरल के पास जितनी भूमि है वह विधिवत सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। अमित कुमार के पिता द्वारा अपनी भूमि अकृषि उद्देश्य के लिए 143 यू. पी. जेड. आर. एल एक्ट के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। जिसके उपरांत मौके की रिपोर्ट राजस्व अधिकारीयों तैयार की गई थी। मौके पर 0.1316 हैक्टेयर भूमि पाते हुए नक्शा बताकर उसकी चौहदी लिखकर रिपोर्ट दी गई थी किसी भी दिशा में चौहदी के अनुसार दलबीर की कोई भूमि शेष नहीं बची थी। दलमीर द्वारा भूमि बचे जाने के लगभग 16 वर्ष बाद जबकि दलमीर की मृत्यु हो चुकी है। उनके पुत्र द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। राजस्व अधिकारीयों द्वारा सात दिन में पैमाइश की जाएगी। पत्रकार वार्ता में एचआर विजय भंडारी, एडवोकेट संजीव कौशिक, पंकज गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share