सिविल लाइंस पुलिस ने तमंचे कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
रुड़की । सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।रुड़की सिविल एन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोल भट्टे में दो लेकर दो गुटों में झगड़ा हो रहा है जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को झगड़ा कर रहे दोनों गुटों के युवक देखकर भागने का प्रयास करने लगे परंतु पुलिस ने बल द्वारा मौके से झगड़ा कर कर भाग रहे एक व्यक्ति को तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया जिसने अपना नाम मनीष उर्फ बाबू पुत्र रमेश चंद्र निवासी गोल भाटा कोतवाली रुड़की बताया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक हिस्ट्रीशीटर है जो वर्तमान समय में नरेंद्र वाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य भी है जो चोरी छिपे लोगों के साथ झगड़ा कर फसाद गुंडागर्दी में भी सक्रिय है तथा जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत है।