गंगा में विसर्जित हुई ऋतु नंदा की अस्थियां, भांजी नव्या के साथ हरिद्वार पहुंचे अभिषेक बच्चन
हरिद्वार । अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की सास रितु नंदा की अस्थियां बृहष्पतिवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गयी। अस्थि कलश लेकर आए स्वर्गीय रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा, पौत्र अगस्तया व पौत्री नव्या नवेली व अन्य परिजनों के साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन भी हरिद्वार पहुंचे। वीआईपी घाट पर नंदा परिवार के पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम की देखरेख में बेटे निखिल नंदा व पौत्र अगस्तया ने पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ अस्थि कलश गंगा में प्रवाहित किए। अस्थि प्रवाह के बाद परिजनों ने पुरोहित की बही में अपनी वंशावली भी दर्ज करायी। गौरतलब है कि अभिनेता ऋषि कपूर की बहन 71 वर्षीया रितु नंदा का लंबी बीमारी के बाद गत दिनों दिल्ली में निधन हो गया था। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। अभिनेता अभिषेक बच्चन को देखने के लिए वीआईपी घाट के आसपास भारी भीड़ जुट गयी। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को भी वीआईपी घाट पर जाने नहीं दिया गया। खराब मौसम व बारिश के बीच पुरोहित की देखरेख में सभी कर्मकाण्ड संपन्न कराए गए। अस्थि प्रवाह के बाद सभी लोग वापस लौट गए।