बंद पड़े फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार नगदी समेत 4 लाख का सोना बरामद
हरिद्वार । बंद पड़े फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है। जबकि तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी के पास से चार लाख रुपए का सोना और 30 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपियों ने ज्वालापुर, बहादराबाद और सिडकुल में हुई चोरी की घटना को कबूल किया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों ज्वालापुर, सिडकुल और बहादराबाद में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी की घटना हुई थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में एक जांच टीम गठित की थी। टीम को बीते रविवार की रात को सूचना मिली की फ्लैटों में चोरी करने वाला गैंग बहादराबाद की ओर से पथरी रोह पुल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पथरी रोह पुल पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी। जहां पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखी। कार चालक ने पुलिस को देख कुछ दूरी पर कार रोकी और कार से उतरकर चारों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक को कार के साथ पुलिस बहादराबाद थाने ले आई। जहां उसने पूछताछ में अपना नाम मनजीत सैनी पुत्र धर्मवीर सैनी निवासी अटोरा मवाना, मेरठ बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर मनजीत ने बताया कि वो अपने साथी अमित उर्फ काली निवासी मवाना मरेठ, ऋषभ पुत्र भोला और कपिल पुत्र भारतवीर निवासीगण खालदपुर फलावदा, मरेठ, यूपी के साथ मिलकर हरिद्वार में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी करते थे। आरोपियों ने ग्रीन सिडकुल और कोतवाली ज्वालापुर के जुर्स कंट्री के अलावा रघुनाथ रेजीडेंसी बहादराबाद में चोरी की घटनाएं कबूल की हैं। आरोपियों के पास से एक गले का हार, मांग टीका, एक चेन,दो टॉप्स, एक अंगूठी, पीली धातु, दो जोड़ी पायल समेत अन्य जेवरात के अलावा 30 हजार की नगदी बरामद की है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।