डीपीएस दौलतपुर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन, कलांगन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
बहादराबाद । डीपीएस दौलतपुर में सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलांगन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह में शहर के सीए अनिल जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बीते 19 दिसंबर 2019 को डीपीएस दौलतपुर में अंतरविद्यालयी कला प्रतियोगिता ‘कलांगन आयोजित की गयी थी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा वाल पेंटिंग, कैनवास शूज आर्ट, मेहंदी तथा रंगोली आदि प्रस्तुत की गयी थी। कार्यक्रम में डीपीएस दौलतपुर के अलावा, डीपीएस रुड़की, श्रीराम विद्या मंदिर, मां आनंदमयी स्कूल आदि के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अनिल जैन, प्रबंध समिति के पीयूष जैन तथा प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिस्पर्धा निरंतर सीखने के लिए प्रेरित करती हैं। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर मीना जैन, अंकिता भार्गव, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे।