कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों की बड़ी जीत हुई: सचिन गुप्ता

रुड़की । किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा है कि कृषि कानून के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह परास्त हुई है जबकि किसानों की बड़ी जीत हुई है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी देनी ही होगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण किसानों को बड़ी क्षति हुई है । 1 साल के आंदोलन में उनकी तमाम फसलें चौपट हो गई है। विकास थम गया है । करीब 700 किसानों की जान चली गई है । केंद्र सरकार आंदोलन के दौरान मरे सभी किसानों के परिजनों को एक एक करोड रुपए का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण कृषि नीति के कारण ही किसान मजदूर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। किसानों को कुछ देने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा खेती-बाड़ी पर राजनीति कर रही है।किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता समर्थन मूल्य पर कानून बनाने, धान की पराली जलाने का कानून रद्द करने, बिजली बिल 2020 एक्ट समाप्त करने, धान क्रय केन्द्रों पर किसानों का धान खरीद सुनिश्चित करने, लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों को मुआवजा देने और गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, आंदोलन में मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा देने, गन्ना का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। सिविल लाइंस में जीवन प्रेम मुक्त मंदिर रोड पर स्थित कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता के कार्यालय पर आयोजित बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदेव सिंह सेखो ने कहा है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है।सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की कुव्वत केवल कांग्रेस में है।आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव को लेकर दिन-रात जुटा हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी नौशाद ने कहा कि भाजपा कि सांप्रदायिक और बसपा की जातिवाद नीति से सभी वर्ग के लोग दुखी हैं। इसीलिए सभी वर्ग के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से रईस अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी राजबीर रोड, बिट्टू , सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *