सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे युवक, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
ऋषिकेश। ऋषिकेश के बैराज-चीला मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिए हैं। पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार देर शाम बैराज-चीला मोटर मार्ग पर हुआ। चीला की ओर से से बैराज ऋषिकेश के लिए आ रही एक बाइक (यूके 14- 7096) को कुनाऊं पुलिया के समीप सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान संदीप कुलियाल (27 वर्ष) पुत्र प्रेमदत्त कुलियाल निवासी चीनी गोदाम चौदह बीघा कैलाश गेट मुनिकीरेती तथा दिगंबर प्रसाद गोनियाल (30 वर्ष) पुत्र सुंदर लाल गोनियाल निवासी गौहरीमाफी रायवाला के रूप में की गई। पुलिस की सूचना पर एम्स पहुंचे स्वजन ने मृतकों की शिनाख्त की। स्वजन ने बताया कि दोनों युवक कौड़िया गंगा भोगपुर गांव में एक शादी समारोह में गए थे। जहां से वह सोमवार सायं बाइक पर घर लौट रहे थे। बताया कि दिगंबर प्रसाद गोनियाल श्यामपुर के गढ़ी मार्ग पर फोटो स्टूडियो का संचालन करता था। दिगंबर के दो छोटे बच्चे हैं। जबकि संदीप कुलियाल विदेश में होटल लाइन में रहता था, वह हाल में ही विदेश से घर आया था। दो जवान युवकों की मौत की सूचना से परिवारों में कोहराम मचा है।