ट्रक की टक्कर से नदी में गिरी ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली, हादसे में दो की मौत, दो युवक घायल
रुड़की । रूड़की हाईवे पर सोलानी नदी के पुल पर ट्रक की टक्कर लगने से ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में दो व्यक्तियां की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। बताया गया कि रूड़की क्षेत्र के नगला इमरती गांव निवासी जितेंद्र ट्रैक्टर ट्राली में ईंटों की ढुलाई करता है। मंगलवार को वह ट्राली में ईंट लेकर लक्सर की ओर आ रहा था। इस दौरान जब वह सोलानी पुल से गुजर रहा था तभी एक ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर दो युवक चांद और हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जितेंद्र व एक अन्य युवक ऋतिक घायल हो गए। सूचना पर लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।