तेज रफ्तार ने ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, मिल से गन्ना डालकर लौट रहा था किसान
मंगलौर । कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण ने घायल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। सोमवार देर रात नारसन निवासी किसान गुड्डू उत्तम शुगर मिल में गन्ना डालकर वापस आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।