यूपी के बरेली से उत्तराखंड में महिला कर रही थी स्मैक की तस्करी, सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबोचा
हरिद्वार । बरेली से स्मैक की तस्करी कर ला रही एक अधेड़ महिला को सोमवार देर शाम सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा। आरोपी महिला के कब्जे से करीब 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत बाजार भाव में अच्छी खासी बताई जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने स्मैक ला रही महिला की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। पुलिस टीम ने रानीपुर क्षेत्र के रेगुलेटर पुल सलेमपुर के पास महिला को पकड़ लिया, जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में 55 वर्षीय महिला ने अपना नाम दिलशादा निवासी पिरान कलियर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि महिला के कब्जे से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। वह बरेली से यह स्मैक लाई थी और उसे आगे किसी व्यक्ति को डिलीवरी देनी थी। उसकी तलाश में भी पुलिस जुट गई है। बताया कि चूंकि महिला होने के नाते कोई संदेह नहीं करेगा इसलिए वह तस्करी कर रही थी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी समेत अनेक पुलिसकर्मी शामिल रहे।