पथरी पुलिस ने पांच-पांच हजार के इनामी दंपति को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने बैंक और पथरी में जमीन बेचने के नाम पर की थी धोखाधड़ी
हरिद्वार । पथरी पुलिस ने संदेश नगर कनखल निवासी पांच-पांच हजार के इनामी दंपति को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बैंक और पथरी में जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। एक साल से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आरोपी ठिकाने व जनपद बदल बदल कर रह रहे थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा। मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार नारायण प्रसाद अग्रवाल पुत्र बाबूलाल अग्रवाल व उसकी पत्नी बनवाला अग्रवाल निवासी संदेश नगर कनखल ने एक वर्ष पूर्व अंकित सैनी पुत्र सेवाराम सैनी निवासी दुधली पोस्ट राजपुर देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ पथरी में जमीन दिखाकर 80 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। इसके अलावा बैंक से फर्जी जमीन के कागजात और हस्ताक्षर के जरिये एक करोड़ से ऊपर का लोन लेकर फरार हो गया था। अंकित सैनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी कनखल से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस ने आरोपी पति पत्नी पर पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित किया। एक साल से फरार आरोपी पति पत्नी को फेरुपुर चौकी पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीआईयू की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेंगी, कांस्टेबल सतेंद्र शर्मा, जयपाल, एसओजी में वसीम, सुंदर आदि उपस्थित रहे। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया दोनों आरोपी पति पत्नी एक वर्ष से अपना ठिकाना बदल बदल कर रह रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों को देहरादून से पकड़ लिया है। आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।