केंद्र, राज्य की सरकार मिलकर कर रही बेहतर काम: बिष्ट, भाजपा हरिद्वार जिला कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू

हरिद्वार । भाजपा हरिद्वार जिला कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को लक्सर में शुरू हो गई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष, हरिद्वार जिले के प्रभारी सत्येंद्र सिंह बिष्ट ने जिलाधक्ष संदीप गोयल के साथ दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। कार्यसमिति के पहले दिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज में भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई। सबसे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। कहा कि किसान सम्मान निधि से 11 करोड़ से अधिक किसानों को अभी तक दो लाख करोड़ की सहायता मिली है। मुद्रा योजना से 20 लाख करोड़ के ऋण देकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। 4000 गांवों में 300 करोड़ के बजट से 18000 पॉलीहाउस बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से 30 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। अटल पेंशन योजना से 5 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। जिलाधक्ष गोयल ने अटल आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सुरक्षित मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि कार्यकर्ता गांव में जाकर लोगों को योजनाएं बताएं और इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। कार्यसमिति में अंबरीश गर्ग, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, अनामिका शर्मा,मनीष प्रधान, डॉ. प्रदीप कुमार, एजाज अहमद, विक्रम भुल्लर, जितेंद्र चौधरी, विशाल डेविड, बिजेंद्र पांचाल, राजवीर कश्यप, विकास तिवारी, मास्टर अरविंद कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *