लक्सर तहसील दिवस में आई 32 शिकायतें, मौके पर 4 का समाधान, विभागों की धीमी कार्यशैली पर नाराज हुए एसडीएम
लक्सर । एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं तथा शिकायतें सुनी। 32 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। इनमें से केवल चार का ही मौके पर समाधान हो सका।
एसडीएम बिनवाल ने सबसे पहले पिछले तहसील दिवस की शिकायतों पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कुछ मामलों में कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने और प्रार्थनापत्रों पर रिपोर्ट तत्काल भेजने की हिदायत दी।
इसके बाद लोगों की शिकायत व समस्याएं सुनी गई। सबसे ज्यादा देहात में पंचायत की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और निजी जमीनों की पैमाइश की शिकायतें रही। मारपीट के साधारण मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने की शिकायतें भी मिली।