नौ साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटा, युवक मानसिक दिव्यांग
लक्सर । नौ साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश करने के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पीट डाला। पुलिस ने उसे छुड़ाकर पूछताछ की। पता चला कि युवक मानसिक दिव्यांग है और बच्ची के हाथ में मौजूद खाने का सामान मांग रहा था। इस पर उसे छोड़ दिया गया।
सुल्तानपुर क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची स्कूल गई थी। दोपहर में छुट्टी के बाद वह पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में एक युवक उसे परेशान करने लगा। शोरगुल सुनकर आए आसपास के लोगों को शक हुआ कि युवक बच्ची का अपहरण की कोशिश कर रहा था। इस पर लोगों ने युवच को पकड़कर पीट डाला। सूचना पर सुल्तानपुर चौकी पुलिस वहां पहुंची और युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर चौकी ले आई। पूछताछ में युवक के मानसिक दिव्यांग होने की पुष्टि हुई। साथ ही पता चला कि छुट्टी के बाद बच्ची ने एक दुकान से खाने का कुछ सामान लिया था। इसे खाते हुए वह घर लौट रही थी। भूखा होने के कारण युवक उससे खाने का सामान ले रहा था। इसी पर बच्ची चिल्लाई थी। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया है।