लक्सर पुलिस ने किया बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 14 मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

लक्सर । कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बाइक चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई लगभग दस लाख रुपये कीमत की 14 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने एक टीम गठित की। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक जुलाई को बाकरपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोक लिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनसे बाइकों के दस्तावेज आदि मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। इसके बाद पुलिस ने उनसे कोतवाली लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। सीओ ने बताया के आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई अलग-अलग कंपनी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। जिनकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है। बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार निवासी सेठपुर कोतवाली लक्सर, मुकुल निवासी ऐथल व परमजीत निवासी झबीरन नसीरपुर कलां थाना पथरी बताया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share