आप नेताओं ने चलाया डोर-टू-डोर जनसंवाद, उत्तराखंड के 20 साल बनाम दिल्ली के 8 साल में हुए कार्यों की दी जानकारी

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार द्वारा भीमगोडा, ब्रह्मपुरी, मॉडल कालोनी, अहबाब नगर, विवेक बिहार, टिबड़ी, रामलीला ग्राउंड मायापुरी क्ष्रेत्र पर डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर जनसंवाद किया गया। इस दौरान आप नेताओं ने उत्तराखंड के 20 साल बनाम दिल्ली के 8 साल में हुए कार्यों की जानकारी लोगों को दी। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि बीते तीन सप्ताह से अभियान चलाया हुआ है। पूरे प्रदेश में 45 दिन में 1 लाख लोगों को जोड़ने और 4500 छोटी-बड़ी जनसभाएं रखने का लक्ष्य पार्टी द्वारा रखा गया था। परंतु 21 दिन में ही 1 लाख से ज्यादा मिसकॉल हो चुकी हैं। भविष्य में ये आंकड़ा 4-5 लाख के बीच जाएगा जो पार्टी के अनुमान से भी ज्यादा समर्थन पार्टी को मिल रहा है। पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि दिल्ली मॉडल अब देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व मे एक मिसाल बन चुका है। कहा कि गुजरात निकाय चुनाव में आप ने 27 सीट जीतकर ये साबित कर दिया कि दिल्ली मॉडल गुजरात मॉडल पर भारी पड़ा है। जनता डोर 2 डोर अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है और खुद से आगे आकर मिसकॉल कर रही है। अभियान में मीडिया प्रभारी सचिन बेदी, तनुज शर्मा, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, रोहित पेवल, मीनाक्षी, मयंक गुप्ता, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *