ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर कार्रवाई की, मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप, ब्रह्मपुरी, रावली क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री की मिल रही थी सूचना

हरिद्वार । नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ब्रह्मपुरी, रावली महदूद क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाई की। छापेमारी की सूचना मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि ब्रह्मपुरी, रावली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के माध्यम से नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते छापेमारी की कार्यवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें मेडिकल स्टोर पर दवाओं के रखरखाव के साथ मेडिकल स्टोर में दवाएं रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले फ्रिज के टेंपरेचर को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। अनिता भारती ने बताया कि बहुत सारे इंजेक्शन ऐसे हैं कि जिनको एक निश्चित टेंपरेचर पर रखा जाता है। जिसके लिए फ्रिज की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालकों को व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज मेडिकल स्टोर पर छापामारी के दौरान मेडिकल स्टोर में रखे गए डस्टबिन में दवाइयों के रेपर की भी जांच की गई । इस दौरान ब्रहमपुरी में एक मेडिकल ओर दादुपुर में दो मेडिकल स्टोर सीज भी किए गए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *