जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमजान में अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की, आदेश पालन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

हरिद्वार । जिला अधिकारी सी रविशंकर ने आदेश पारित कर कहा कि मुस्लिम समुदाय का पवित्र माह रमजान दिनांक 24.04.2020 (चन्द्र दर्शन के अनुसारद्धप्रारम्भ हो रहा है, जमात-उल-विदा दिनांक 22 मई, 2020 तथा दिनांक 24.05.2020 को ईद-उल-फितर का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जायेगा। रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार दिनांक 22.05.2020 को अलविदा की नमाज में नमाजियों द्वारा भारी संख्या में भाग लिया जाता है। उक्त पर्व पर निकटवर्ती ईदगाहों पर ईद की नमाज अता की जाती है। वर्तमान में कोविड-2019 वायरस संक्रमण पूरे देश में महामारी के रूप में फैलता जा रहा है। उक्त भयावह महामारी कोरोना के वायरस को फैलने से रोकने तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जन सामान्य में जागरूकता लाने की आवश्यकता है, तथा पवित्र माह रमजान में मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने-अपने घरो में ही रहकर नमाज अता किये जाने तथा कोविड-2019 महामारी के संक्रमण से जनसामान्य के स्वास्थ्य एंव जीवन बचाव हेतु समाज में विशेष जागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किये जाने की विशेष आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में समय समय पर निर्गत किये जा रहे दिशा निर्देशों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। पूरे देश में कोविड-19 कोरोना वायरस भयावह महामारी के प्रकोप से जन सामान्य के जीवन बचाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जन-सामान्य एंव मुस्लिम समुदायों से अपील की जाती है कि वह दिनांक 24.04.2020 से प्रारम्भ हो रहे पवित्र माह रमजान के अवसर पर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज अता करें। अतः नगर मजिस्टेªट हरिद्वार एंव समस्त उपजिला मजिस्टेªटस जनपद हरिद्वार को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्तानुसार आदेशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।  

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *