महिला कर्मी से अश्लील हरकत करने पर सलाखों के पीछे पहुंचे जिला विकास अधिकारी, स्थानीयजनों में आरोपित डीडीओ की हरकतों को लेकर आक्रोश

देहरादून । पुरोला में महिला कर्मी से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपित जिला विकास अधिकारी विमल कुमार को देर रात को मोरी रोड के डेरिका से गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को नौगांव चौकी में रखा। बुधवार सुबह मुंसिफ न्यायाधीश नदीम अहमद के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपित विमल कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में टिहरी जेल भेज दिया है। वहीं, स्थानीयजनों में आरोपित जिला विकास अधिकारी की हरकतों को लेकर आक्रोश है। स्थानीयजनों की मांग थी कि आरोपित जिला विकास अधिकारी को पहले पुरोला में जनता के सामने लाना चाहिए था। दरअसल, गत मंगलवार को विकास खंड पुरोला में तैनात एक महिला कर्मी ने जिला विकास अधिकारी पर लोनिवि के बंगले में बुलाकर अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। महिला कर्मी की तहरीर पर मंगलवार की शाम को पुरोला थाने में पुलिस ने जिला विकास अधिकारी विमल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तथा देर रात को मोरी रोड से गिरफ्तार किया। महिला कर्मी ने आरोप लगाया कि जब वह मंगलवार सुबह पुरोला के विकास खंड अधिकारी के साथ गेस्ट हाउस पहुंची तो डीडीओ ने बीडीओ को अपने कक्ष से बाहर भेजा, जिसके बाद डीडीओ ने उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की। किसी तरह से वह वहां से भाग निकली, जबकि इस घटना से आक्रोशित रामा सिरांई और कमल सिरांइ्र के ग्रामीणों को पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार और थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने कहा कि महिला कर्मी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोपित डीडीओ विमल कुमार को मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया गया। स्थानीयजनों का आक्रोश व शांति व्यवस्था को देखते हुए आरोपित को नौगांव चौकी में रखा गया। बुधवार सुबह मुंसिफ न्यायाधीश के समक्ष पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, पीड़ित महिला के न्यायालय में 164 के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए गए।
