ज्योतिष विज्ञान को आज पूरे विश्व में भी माना, ज्योतिष की आवश्यकता न केवल भारत को है, बल्कि पूरे विश्व को: डाॅ निशंक

रुड़की । पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ज्योतिष वह विज्ञान है जो हमें भूत, भविष्य और वर्तमान स्थिति से अवगत कराता है। रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय ज्योतिष संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशंक ने ज्योतिष को विज्ञान बताते हुए कहा कि आज ज्योतिष को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए शोध केंद्र खोले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे ज्योतिष विज्ञान को आज पूरे विश्व में भी माना है। ज्योतिष की आवश्यकता न केवल भारत को है, बल्कि पूरे विश्व को है। ज्योतिष और आयुर्वेद भारत की पहचान बताते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। कार्यक्रम संयोजक आचार्य रमेश सेमवाल के जन्म दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से आए ज्योतिषाचार्यों ने अपने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी, रश्मि चौधरी, पूजा नंदा, सुभाष कुमार नंबरदार, डॉ.आशुतोष सिंह, कुंवर नागेश्वर, प्रदीप सचदेवा, विकास शर्मा, रमेश भटेजा, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *