बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति “जिम्मेदारी है हमारी” का भावपूर्ण मंचन किया गया

हरिद्वार । हरिद्वार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज विकासखंड रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में शिक्षा विभाग और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परम ,पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति “जिम्मेदारी है हमारी” का भावपूर्ण मंचन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कलाकारों ने गीत गीत “बोए जाते हैं बेटे और उग आती है बेटियां” के माध्यम से घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की। कलाकारों द्वारा नाटक” जिम्मेदारी है हमारी”में दर्शाया गया किस तरह से परिवार में ही बेटा और बेटी में छोटी छोटी चीजों को लेकर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है बेटियों की शिक्षा को लेकर अभी भी गांव में बहुत क्षेत्रों में लोगों का रवैया उदासीन है। कलाकारों ने बताया समग्र शिक्षा अभियान बिना भेदभाव के हर बेटा और बेटी को शिक्षित करने की बात कहता है निशुल्क और गुणवत्ता परक शिक्षा और बेटियों को हर संभव अवसर समय-समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के जन्म को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और बेटियों को नंदा गौरा कन्या धन योजना के अंतर्गत लाभान्वित कर 51- 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। परम के कलाकारों द्वारा हरिद्वार की बेटी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया और आईएएस अनुराधा पाल का उदाहरण देकर समझाया गया कि हरिद्वार की बेटियां भी बड़े स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रही है । परम के कलाकारों ने हास्य और व्यंग के माध्यम से बेटियों के प्रति संकीर्ण सोच पर पर कटाक्ष करते हुए बेटियों को बेटों की ही सामान समझे जाने की अपील की ।परम की टीम लीडर योगम्बर पोली ने बताया की प्रशासन शिक्षा,विभाग एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से जनपद के जनपद के 10 न्यून बालिका शिक्षा क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है इससे पूर्व कलाकारों द्वारा पुहाना, मिर्जापुर सादात ,टोडा कल्याणपुर ,बहादरपुर सैनी,जोगा वाला में भी जन जन का कार्यक्रम चलाया गया कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे परम के दल में योगम्बर पोली ,सुदीप घिल्डियाल ,सुमित कुंवर, रघुवीर पवार ,पारस रावत प्रीति रावत, इंदु नेगी तथा टीम प्रभारी शिक्षक अमरीश चौहान शामिल है आज हुए कार्यक्रम में हेमंत ध्यानी ,रविंद्र सिंह, पूनम अग्रवाल ,संगीता शर्मा, मोहम्मद आरिफ,सुपरवाइजर उर्मिला सहगल ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शबनम, अतिया जमाल, ग्राम प्रधान पुहाना मोहम्मद सलीम उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *