इंडियल ऑयल की तेल पाइपलाइन में आग लगने से मचा हड़कंप, आठ लोग घायल, फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को भिजवाया अस्पताल
रुड़की । इंडियल ऑयल की तेल पाईप लाइन में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची प्रशासन, सेना, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। दरअसल यह एक मॉक ड्रिल थी। घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब बिझौली गांव के समीप से खेतों के बीच से गुजर रही पाइप लाइन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और प्रशासन को मिली। वही मौके पर कई लोगों की हाताहत और घायल होने की जानकारी भी टीम को दी गई। प्रशासन ने सूचना बीईजी रुड़की को दी साथ ही सिविल अस्पताल में भी मौके से फोन किया गया। आनन-फानन में प्रशासन फायर ब्रिगेड पुलिस और सरकारी अस्पताल की टीम मौके की और दौड़ी। मौके पर आकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। घटना में 8 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।साथ ही 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही इंडियन ऑयल की टीम ने आग पर काबू पाने के साथ टूटी पाइप लाइन की मरम्मत की। इस मौके पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, स्वप्न किशोर सिंह, सीओ चन्दन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रबन्धक मानवेन्द्र सिंह, डिप्टी मैनेजर अश्वनी कुमार, अभय सिंह चौहान के साथ सेना, सिविल अस्पताल और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही। आपको बता दें कि यह एक मॉक ड्रिल था। और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की सजगता की जांच की जाए।