भगवानपुर क्षेत्र बना नकली दवा बनाने का गढ़, पिछले 2 सालों में हो चुकी है दर्जनभर बार छापामार कार्रवाई, गुरुवार को भी नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 20 लाख की फर्जी एंटीबायोटिक बरामद, पिछले वर्ष भाजपा नेता के भाई की पकड़ी गई थी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री

भगवानपुर। थाना पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग के साथ नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि फैक्ट्री मालिक फरार है। बरामद नकली एंटीबायोटिक की कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी गई है। मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और औषधि निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा को फोन पर मौके पर पहुंचने की सूचना दी। औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचे। खसरा नंबर 26 लिकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री की जांच की गई। जहां जावेद पुत्र इरशाद, निवासी गागलहेडी रोड रायपुर थाना भगवानपुर मौजूद मिला। पूछताछ में उसने बताया कि फैक्ट्री का मालिक डॉ. खालिद हुसैन पुत्र इकबाल, निवासी मकान नंबर 1606/1 अमजद नगर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश है, जो आज फैक्ट्री में नहीं आया है। औषधि निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा और पुलिस टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली एंटीबायोटिक बरामद की। विभिन्न फर्मों के नाम की पैकिंग के लिए प्रयुक्त होने वाली प्रिंटेड फाइलें बरामद की। दवा के रेपर और दवा बनाने के उपकरण बरामद किए गए। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम के साथ ही धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी जावेद ने पूछताछ में बताया कि अपने मालिक खालिद हुसैन के साथ मिलकर काफी समय से दवा फैक्ट्री में नकली दवाओं का निर्माण और बिक्री कर रहा था। बताया कि खालिद हुसैन ने यह फैक्ट्री किराये पर ले रखी है। बताया कि फरार आरोपी डॉ. खालिद हुसैन की तलाश की जा रही है। बरामद दवाओं की कीमत करीब बीस लाख रुपये है।जानकारी के लिए बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र नकली दवा बनाने का गढ़ बन चुका है यहां पर लगातार छापामार कार्रवाई हो रही है लेकिन नकली दवा बनाने का अवैध कारोबार जारी है। पिछले साल भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी के भाई की नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी । जिसमें अमन त्यागी ने बाद में कह दिया था कि उनका उनके भाई से कोई किसी तरह का रिश्ता नाता नहीं है। सूचना मिल रही है कि औद्योगिक क्षेत्र में और भी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। आस-पास के गांव में भी यह अवैध कारोबार चल रहा है। इकबालपुर और पुहाना क्षेत्र में भी नकली दवा बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजनीति का स्तर पर संरक्षण मिलने के कारण ही नकली दवा बनाने का अवैध कारोबार करने वालों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं बन पा रहा है। जबकि क्षेत्र के लोगों में इस बात का डर बना हुआ है कि जो दवा वह मेडिकल स्टोर व आसपास के क्षेत्रों से ले रहे हैं। वह नकली तो नहीं है। क्योंकि स्थानीय स्तर पर बन रही नकली दवा क्षेत्र में भी सप्लाई हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड और केंद्र सरकार से बड़ा अभियान शुरू करा कर नकली दवा का कारोबार बंद कराने की मांग की है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *